Advantages of investing in Mutual Fund | म्यूचुअल फण्ड में निवेश के फायदे


 

म्यूचुअल फण्ड : निवेश का एक बेहतरीन साधन

म्यूचुअल फण्ड क्या है ?
म्यूचुअल फण्ड में निवेश के फायदे



म्यूचुअल फण्ड के लाभ
 

म्यूचुअल फण्ड में निवेश के फायदे

विशिष्ट प्रबन्धन एवं मार्गदर्शन
म्यूचुअल फण्ड, फण्ड का प्रबन्धन करने के लिए अपने यहाँ प्रोफेशनल मैनेजर रखते हैं | इन प्रबन्धकों का काम अपने निवशकों के लिए वित्तीय बाज़ार का लगातार अध्ययन, शोध एवं विश्लेषण करना होता है | कोई भी अकेला निवेशक ऐसी सुविधाएँ अपने लिए साधारणतया मुहैया नहीं करा सकता |

जोखिम में कमी (निवेश सूची या पोर्टफोलियो का विविधिकरण )
म्यूचुअल फण्ड में निवेशक का धन किसी एक कम्पनी या किसी एक ग्रुप ऑफ़ कम्पनी में निवेश नहीं किया जाता है , बल्कि यह निवेश विभिन्न कम्पनियों एवं विभिन्न क्षेत्रों में किया जाता है | इस तरह निवेश का विविधिकरण हो जाता है | फलस्वरूप निवेशक के जोखिम में कमी आ जाती है और उसका लाभ बढ़ जाता है |





 

तरलता (आवश्यकता के समय धन की उपलब्धता )
यदि निवेशक का धन किसी सतत खुले (ओपन एंडेड) म्यूचुअल फण्ड में निवेशित होता है, तो नेट एसेट वैल्यू (एन. ए. वी.) के अनुसार किसी भी कारोबारी दिन में धन वापसी हो सकती है | यदि किसी सीमित अवधि वाली योजना में निवेशित है और यह योजना लिस्टेड (सूचीबद्ध) है तो यूनिटों को स्टॉक एक्सचेंज पर मौजूदा बाज़ार दर पर बेच सकते हैं | और यदि यह योजना लिस्टेड नहीं है तो बेचने के लिए समय-समय पर एन.ए.वी. आधारित कीमतों पर म्यूचुअल फण्ड द्वारा यूनिटों को वापस ख़रीदा जाता है |

किफायती निवेश का विकल्प
चूँकि यह निवेश सामूहिक होता है इसलिए अकेले निवेश की अपेक्षा म्यूचुअल फंड की निवेश लागत बहुत कम आती है |

पारदर्शी निवेश प्रक्रिया
म्यूचुअल फंड में निवेश की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होती है | यहाँ निवेशक अपने निवेश का मूल्य दैनिक आधार पर ज्ञात कर सकता है | निवेशक यह भी ज्ञात कर सकता है की उसका निवेश कहाँ कहाँ हुआ है? एसेट का अनुपात क्या है? निधि प्रबंधक की निवेश नीति क्या है? इत्यादि |

कर मुक्त आय
म्यूचुअल फंड से मिलने वाला डिविडेंड कर मुक्त होता है | इक्विटी योजनाओं में एक वर्ष से ज्यादा समय के लिए निवेशित धन पर मिलने वाली आय कर मुक्त होती है, और दूसरी योजनाओं में तीन वर्ष से अधिक समय के लिए निवेशित धन से मिलाने वाली आय पर मुद्रास्फीति सूचकांक लागत (कास्ट इन्फ्लेशन इंडेक्स) का लाभ प्राप्त होता है |